सरकार वह संगठन या व्यवस्था है जो किसी समाज या देश के लिए सार्वजनिक नीतियां बनाती, लागू करती और नियमों का पालन करवाती है, ताकि समाज में व्यवस्था बनी रहे और नागरिकों को सुरक्षा, न्याय व कल्याण मिल सके. यह तीन प्रमुख अंगों – कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका – के माध्यम से कार्य करती है.
